कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भू माफियाओं ने करा लिया जर बैनामा ।
असली भूस्वामी रहा अनजान और हो गया उसकी जमीन का जर बैनामा ।
जौनपुर (मड़ियाहूं )तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं का गैंग सक्रिय है ।जो फर्जी आधार कार्ड के आधार पर उम्र दराज लोगों की लाखों की संपत्ति औने पौने दाम में कूट रचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी व्यक्ति खड़ा करके जर बैनामा करा ले रहे हैं। जब से यह मामला प्रकाश में आया है क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
घटना दिनांक 17 जुलाई 2020 की है ।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव निवासी विक्रमा पाठक पुत्र गोपीनाथ पाठक की आराजी परसथ गांव में गाटा संख्या 599 रकबा
.539 हेक्टेयर का 1 / 3 भाग भू माफियाओं द्वारा जरबैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। विक्रमा पाठक का कहना है कि वह 17 जुलाई को तहसील स्थित उप निबंधन कार्यालय में न गए है न ही उन्होंने कोई जर बैनामा किया और ना ही उनके खाते में कोई धनराशि आई है। उन्होंने बैंक खाते का 6 माह का स्टेटमेंट भी दिखाया है ।विक्रमा पाठक का फर्जी आधार कार्ड किसी कुशल कंप्यूटर वाले से बनवा कर फर्जी आदमी को खड़ा करके जर बैनामा उपनिबंधक कार्यालय मड़ियाहूं से भू माफियाओं द्वारा कराया गया है। जब इस बात की जानकारी असली मालिक को हुआ तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने उप निबंधन कार्यालय मड़ियाहूं में आकर जरबैनामे का नकल निकलवाया और वस्तुस्थिति से अवगत होकर मडियाहू कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक मड़ियाहूं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रार्थना पत्र मिला है प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामला कोतवाली में पहुंचते ही भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । क्षेत्र के अधिकांश लोग उप निबंधन कार्यालय से जानकारी लेने में लगे हुए हैं कि कहीं उनकी भी जमीन तो इधर से उधर नहीं हो गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS