जौनपुर।
मड़ियाहूं नगर में श्री राम रथ की शोभा यात्रा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर निकाली।
जौनपुर (मड़ियाहूं)स्थानीय नगर में रामलीला समिति के सौजन्य से भगवान श्री राम की शोभा यात्रा आज रविवार को नगर में निकाली गई।जैसी की मान्यता है कि शारदीय नवरात्र के प्रारंभ से लेकर विजयदशमी के दिन तक राम रथ की झांकी नगर में निकाली जाती है जो कि पक्का तालाब रामलीला मैदान से होते हुए कजियाना मोहल्ला, मिश्राना, गोला बाजार सदर गंज होते हुए शिवाजीनगर तक झांकी आती है उन्हें उसी रास्ते से होकर रामलीला मैदान में जाकर भगवान श्री राम के द्वारा रचित चल चित्रों का प्रदर्शन किया जाता है आज भगवान श्री राम रथ के प्रारंभ होने से पहले रामलीला समित के अध्यक्ष विनोद निगम के द्वारा सभी रथ उठाने वालों को सैनिटाइज किया गया तथा मास्क वितरण किया गया। तत्पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रथ को प्रस्थान किया गया इसकी देखभाल कर रहे रामलीला समित के अध्यक्ष विनोद निगम महामंत्री संतोष गुप्ता व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में सुभाष चंद्र साहू सहित आदि लोग इसका नेतृत्व कर रहे थे। इसकी देखभाल के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से चौकन्ना रहा। मडियाहू कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला, व उपनिरीक्षक शिव पूजन मय पुलिस बल के साथ पूर्ण रूप से चक्रण करते देखे गए। राम रथ निकलने से पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS