जौनपुर।
दबंग ठेला वालों के विरुद्ध पुलिस ने किया प्राथमिकी दर्ज।
जौनपुर (मड़ियाहूं) कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को अधिवक्ता व उसके परिवार के साथ गलत व्यवहार व मारपीट तथा दबंगई करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली मड़ियाहूं में प्राथमिकी दर्ज कर अपराध संख्या 265/ 2020 अंतर्गत धारा 147 ,323 ,504 ,506 तथा 354 का आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है। इस घटना को प्रगति मीडिया द्वारा कल प्रकाशित किया गया था। उसी को आधार बनाकर और पीड़ित व्यक्तियों से प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। जिससे कस्बे के लोगों ने पुलिस के प्रति संतोष व्यक्त की।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS