हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में अब पांच लाख नए वोटर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस बार राज्य में होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए करीब 57.99 लाख वोटर वोटिंग करेंगे। पिछली बार के पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में कुल 52, 88,700 वोटरों को मतदान का मौका दिया था।
राज्य में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए 57.99 लाख वोटर वोट देंगे। वोटरों लिस्टों के फाइनल होने के बाद वोटरों की सही संख्या सामने आएगी। प्रदेश में स्थानीय निकायों में वोट देने वाले वोटर इस बार भी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे। अगर कोई पंचायत चुनाव में वोट देना चाहता है तो उसका नाम सिर्फ पंचायतों की वोटर लिस्ट में ही रहेगा।
पिछले पंचायतीराज चुनाव में कुल 52, 88700 वोटर थे। इस बार करीब पांच लाख नए वोटर सूचियों में जुड़े हैं। इस बार कुल 56,49,700 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं। इनमें पहले साढ़े तीन लाख नए वोटरों के नाम जुड़े हैं। इनके अलावा राज्य चुनाव आयोग ने 1 दिसंबर, 2020 तक 18 साल पूरे कर चुके वोटरों के नाम शामिल किए जाने हैं और करीब डेढ़ लाख और नए मतदाता सूची में जुड़ेंगे। राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन बताते हैं कि आयोग के फैसले के बाद से 1 दिसंबर, 2020 तक 18 साल पूरे कर चुके युवाओं के नाम जुड़ने से करीब डेढ़ लाख नए वोटरों को वोट देने का मौका मिल पाएगा।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA
COMMENTS