देवरिया 17 अक्टूबर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में 18 अक्टूबर दिन रविवार को माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है उक्त माइक्रो लोक अदालत में जनपद के न्यायालयों में लंबित लघु आपराधिक वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जाएगा ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के
सचिव न्यायधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने सारी तैयारियों के विषय में समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने छोटे-छोटे अपराधिक मामलों का निस्तारण करेंगे उद्घाटन माननीय प्र0 जनपद न्यायधीश द्वारा दिनांक 18/10/ 2020 दिन रविवार को 10:00 बजे जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में किया जाएगा जिसमें समस्त सम्मानित अधिकारी उपस्थित एवं आमजनमानस हेतु माइक्रो लोक अदालत एक बेहतरीन अवसर है किस में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में अपने वादों को निस्तारित कराकर माइक्रो लोक अदालत का लाभ उठाकर सफल बनाएं!
विज्ञापन------------
COMMENTS