मनबढो ने युवक के सिर पर रॉड से मारकर किया गंभीर रूप से घायल।
जौनपुर (मड़ियाहूं) कोतवाली अंतर्गत औरैला गांव में दवा लेकर लौट रहे। युवक को मन बढो़ ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि औरैला गांव निवासी विपिन खरवार 20 वर्ष अपनी बहन को दवा दिलवा कर बाइक से वापस आ रहा था। वह जैसे ही औरैला गांव के पास पहुंचा था कि पहले से खड़े गांव के ही मनबढ आदर्श सिंह ने राड से सिर पर विपिन खरवार को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। पीड़ित के परिवार ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर गंभीर रूप से घायल सिंह खरवार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसके सिर पर गंभीर चोट होने के कारण घायल को उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS