दो सगे भाइयों की मनबढो ने की पिटाई से हुए गंभीर रूप से घायल।
जौनपुर (मड़ियाहूं ) स्थानीय नगर के मिर्दहा मोहल्ला निवासी गुलाबी देवी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका लड़का विजय कुमार जयरामपुर से मजदूरी करके वापस लौट रहा था ।जैसे ही दिलावरपुर गाजी मियां मजार के पास पहुंचा था कि पहले से ही वहां बैठे मन बढ
उसकी पिटाई करने लगे ।बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई संतोष कुमार को भी लाठी डंडा व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। शोर सुनकर वहां आसपास के लोग पहुंचे तो मन बढ वहां से भाग चुके थे ।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS