हिमाचल में 12 अक्तूबर से सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में नियमित तौर पर आना होगा। 21 सितंबर से सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जा रहा है। 12 अक्तूबर से स्कूलों में आने वाले शिक्षकों को प्रधानाचार्य से मिलकर विद्यार्थियों के आने पर सीटिंग व्यवस्था पर माइक्रो प्लान तैयार करना होगा।
18 अक्तूबर तक हर स्कूल को अपने जिला के उपनिदेशक के पास यह प्लान जमा करवाना होगा। जिलों की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा निदेशालय गाइडलाइन जारी करेगा। इसी कड़ी में 20 अक्तूबर के बाद विद्यार्थियों को स्वेच्छा से स्कूल बुलाने की तैयारी भी है।
PRAGATI MEDIA'HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS