हथरस उत्तरप्रदेश में हुए दलित लड़की के साथ हुआ बलात्कार के खिलाफ जामनेर शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से निषेध किया गया और तहसीलदार साहेब को निवेदन दिया गया जिसमे उनहोने हथरस में हुए सामूहिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार से राजीनामा देने की को कहा|
सिर्फ हथरस ही नहीं बल्के बुलंदशहर,आजमगढ़ और बलथमपुर जैसे शहरों में भी इसी प्रकार की घटनाये उत्तर प्रदेश में हो चुकी है नाही यहाँ पर कोई कानून लागु किया है और नाही यह सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है यह सरकार अपने सत्ताधारी सरकार होने से दलित महिलांवर अत्त्याचार जैसी घटनाये पेश आरही है|
राष्ट्रवादी सामूहिक न्याय विभाग ने केंद्र सरकार से मांगणी की गयी है की उत्तर प्रदेश में राष्टपति शासन लगाया जाये ओर यु पी सरकार से राजीनामे लिया जाये निवेदन देते समय संजय दादा गरुड़,विलास राजपूत,माधव चव्हाण, पप्पू पाटील, सागर कुमावत, अविनाश वाघ, राहुल पाटील प्रलाद बोरसे अदि राष्ट्रवादी के नेता कायकर्ता मौजूद थे|
COMMENTS