गिरीश महाजन को बोम्ब की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया|
जामनेर तालुका के पूर्व जल संसाधन मंत्री श्री गिरीश महाजन को ग्लोबल महाराष्ट्र अस्पताल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साहब के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के बीच विधायक गिरीश महाजन के पी ए दीपक तायड़े को फोन आया जिसमे एक शख्स ने हिंदी में कहा"गिरीश महाजन को बोलदे, वरना ठीक तिन बजे बोम्ब फट जायेगा" और एक करोड़ की मांग की थी जिसकी रिपोर्ट दीपक तायड़े द्वारा पुलिस स्टेशन में कि गयी और इसकी छान बिन प्रवीण मुंडे द्वारा शुरू की गयी और आखिर कार आरोपी को 15/10/2020को गिरफ्तार किया गया| मामले के आरोपी की पहचान जामनेर तालुका के पहुर पेठ निवासी 32वर्षीय अमोल राजू देशमुख के रूप में हुई गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से 13मोबाइल फोन बरामद किये गए|आरोपी पर अप अनुक्रमांक 268/2020 कलम 384.385.507 इस प्रकार का गुन्हा दखल किया गया |आरोपी पाचोरा स्टेट ट्रांसपोर्ट बोर्ड डेपो में कंडक्टर के रूप में काम करता है| आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जिसमे आरोपी की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है|इस केस की पूरी कार्यवाई जलगाव जिल्हे के माननीय श्री प्रवीण मुंडे सो द्वारा की गयी|
माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन गोर चालीसगाव परिमंडल, माननीय उप विभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर कटकड़े सो, पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप इंगले, लोकल क्राइम ब्रांच, जलगाव पाचोरा सब डिवीज़न के मार्गदर्शन में विजयसिंग पाटिल, विजय पाटिल, नरेंद्र वारुले, प्रीतम पाटिल, इशांत तड़वी और राहुल बेहरे पाचोरा पुलिस स्टेशन ने काम किया.इस तरह की मालूमात जामनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप इंगले साहब ने दी|
COMMENTS