बुजुर्ग हमारी धरोहर है, इस धरोहर को बचाना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है।
बिलासपुर 1 अक्तूबर:- जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस घुमारवीं में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन बड़े ही गौरवमयी दिन होने के साथ-साथ प्रेरणादायक दिवस है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को आदर सम्मान देना हमारी संस्कृति है और जहां बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां हमेशा खुशहाली रहती है तथा बुजुर्गों के मार्गदर्शन से ही घर और समाज का विकास होता है। उन्होंने बुजुर्ग समाज की रीड की हड्डी होते है क्योंकि उन्हें उम्र का काफी लम्बा तर्जुबा होता है उनके अनुभवों के आधार पर भविष्य का रास्ता तय करने में आसानी होती है। बुजुर्ग द्वारा दिखाया गया रास्ता ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बुजुर्गों द्वारा दिखाए गए रास्तों का अनुसरण करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने संस्कृति को अपनाए पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित न हो। बुजुर्गों को सम्मान करना और उनकी अहमियत को समझना आवश्यक है, बुजुर्ग हमारी धरोहर है और इस धरोहर को बचाना युवा पीढ़ी का कतव्र्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमें सही और गलत में फर्क सिखाते है। उन्होंने कहा कि जन कल्याण संस्था भराड़ी बुजुर्गों के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग बुजुर्गों के कल्याणार्थ अपनी अहम भूमिका निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जब मुख्यमंत्री का पदभार सम्भाल तो उन्होंने अपनी प्रथम केबिनेट में बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया और बुजुर्गों को आदर सम्मान देते हुए पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया जिसके कारण प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को इसका लाभ मिला जिसके तहत 1500 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत 53 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की।
जिला कल्याण अधिकारी डाॅ. संजीव शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिला में 39 हजार 461 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जिनमें से 70 वर्ष से अधिक की आयु के 23 हजार 42 वृद्धजनों को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार चैपडा, पूर्व बीडीसी रक्षा कपिल, पूर्व बीडीसी मैम्बर गायत्री देवी, जिला कल्याण तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा, जन कल्याण समिति अध्यक्ष दुनी चंद, वरिष्ठ नागरिक सभा अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, समाज सेविका मीना, डाॅ. अमरनाथ, सोम राज, ज्ञान चंद धीमान, पुरूतोषम उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS