बिलासपुर बिटिया फाउंडेशन के द्वारा दिनांक5-10-2020 को मुख्य कार्यालय लघट बरमाना मैं बिटिया फाउंडेशन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रारंभिक मुख्य अतिथि मैडम तोरल रवीश ए डी सी बिलासपुर विशेष अतिथि कार रेसर भारत की सबसे कम उम्र बेटी श्रेया लोहिया एवं जिया लोहिया और समापन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मोहन रावत संजीव कुमार एवं बिजली महंत रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन सभी योद्धाओं को सम्मानित करना था जिन्होंने कोविड-19 के चलते लॉक डाउन के समय समाज में अपनी सेवाएं प्रदान की. सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला बिलासपुर एसी टू डीसी उपस्थित हुई,. सम्मान समारोह में बिटिया फाउंडेशन के द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित केस जो सॉल्व किए थे उनको नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. सभी लोगों ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. रंगारंग का कार्यक्रम वॉयस ऑफ पंजाब विजेता गौरव कौंडल आशुतोष रघुवंशी, सुमित ठाकुर,नेहा ठाकुर ,मनीषा ठाकुर ने प्रस्तुत किया.
![]() |
Add caption |
कोरोना योद्धा पुरष्कार आवाज पंजाब दी बिजेता गायक गौरव कौंडल,आशुतोष रघुवंशी, सुमित ठाकुर,नेहा ठाकुर ,मनीषा ठाकुर एवं अन्य स्थानिय गायक को दिया गया । लॉक डाउन के कोरोना काल में जिन्हों ने प्रवासी लोगों को खाना बनाया और खिलाया कोरोना तथा अन्य जरुरी सामान मोहिया करवाया उनको भी सम्मानित किया गया जिसमे कोरोना योद्धा पुरष्कार गुरूजी सूंदर लाल सर्वेश शर्मा रिशव शर्मा अंशुल शर्मा प्रवीण शर्मा अनिल कुमार लता शर्मा सुमन शर्मा सुनीता धीमान प्रिया शर्मा साक्षी शर्मा आयुष शर्मा अंकु शर्मा सर्वेश शर्मा अंकु शर्मा मानवी शौर्य हाशित प्रिया अयूब जीवन लता रंचु देवी नरेश कुमार एवं अभिषेक संध्याकर को दिया गया. बिटिया फाउंडेशन की हिमाचल की टीम ,बिटिया फाउंडेशन की हरयाणा की टीम दिल्ली की टीम भी उपस्थित रही। मंच संचालक रुपेश भट्टी ने किया .
बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने कहा की कोरोना महामारी को हलके में न ले क्यूंकि एजेंलेवा बीमारी बहुत ही ज्यादा खरतनाक है अगर किसी भी ब्यक्ति को किसी भी प्रकार की साँस से सम्बन्धी , बुखार गले में दर्द खशी आदि कोई भी लक्ष्ण दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में अपनी जाँच करवाए। वाकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह बिटिया फाउंडेशन के साथ संपर्क कर सकते है बिटिया फाउंडेशन हमेशा ऐसी महिलाओं की सहायता करने के लिए त्यार रहती है।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS