जौनपुर।
जातीय हिंसा को लेकर मारपीट में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के काजीकोट मोहल्ला में दो समुदाय में जातीय हिंसा को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय रामजस प्रजापति निवासी मोहल्ला काजीकोट थाना मडियाहू के ऊपर काजीकोट मोहल्ले के ही अन्य समुदाय के लोगों ने एक राय होकर गाली गलौज देते हुए हमला बोल दिया जिसमें कई लोग चोटिल हो गए जान से मारने की धमकी देना आम बात हो गई थी। इस मारपीट को लेकर कोतवाली में रमेश प्रजापति के द्वारा तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मकसूद हाशमी पुत्र स्वर्गीय स्माइल अल्तमस पुत्र मकसूद हाशमी इकबाल पुत्र मकसूद हाशमी एकलाख पुत्र मकसूद हाशमी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 257/2020 धारा- 147, 323 ,504, 506 आईपीसी में दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत काजी कोर्ट मोहल्ले में सतर्कता बरत रही है क्योंकि वहां पर मन बढ़ अन्य समुदाय के लोगों ने जो हरकत किया है उसको देखते हुए पुलिस की भूमिका सक्रिय है इस वारदात को लेकर विपक्षी भी तहरीर देकर प्रजापति समुदाय के लोगों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए दिया है। पुलिस दोनों तरफ से 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS