वार्डबंदी को लेकर बोले सुखदेव तेजा नरेश महाजन लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे बटाला 11 सितंबर (विनोद शर्मा ) पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष नरेश महाजन की तरफ से कांग्रेस नेताओं पर नई वार्ड बंदी को लेकर गोलमाल करने के लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखदीप सिंह तेजा ने कहा कि नरेश महाजन झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने मे लगे हुए है|
तेजा ने कहा कि पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष नरेश महान केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए पैसों का पंजाब सरकार से हिसाब मांग रहे हैं हिसाब मांगने पर हर किसी को अधिकार है लेकिन नरेश महाजन पहले आप तो अपने कार्यकाल का हिसाब शहर की जनता को दे वही बटाला के एसडीएम कम कमिश्नर बलविंदर सिंह ने कहा की वार्डबंदी की प्रक्रिया चल रही है इसमें सरकारी अधिकारी और पूर्व विधायक अशवनी सेखड़ी भी शामिल है एसडीएम ने कहा कि नगर निगम बनने पर बटाला के वार्डों की बढ़ोतरी होगी इसके तहत वार्ड बंदी हो रही है
COMMENTS