एचआरटीसी देहरा में करीब साढ़े बारह लाख का घोटाला सामने आने पर परिवहन विभाग ने देहरा डिपो के रिजनल मैनेजर राजन जम्वाल और उनके दो अन्य सहयोगियों को सस्पेंड कर दिया है। निगम प्रबंधन द्वारा आरएम सहित जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट और सेक्शन ऑफिसर को निलंबित किया गया है। तीनों पर वित्तीय अनियमिताओं के आरोप हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी देहरा डिपो के रिजनल मैनेजर अरसे से यहां ड्यूटी दे रहे थे। बीच में कुछ ब्रेक के बाद भी वह कई साल देहरा की कुर्सी पर ही बने रहे। इस दौरान देहरा डिपो में नौ लाख का गबन हो गया।यही नहीं, सरकारी खजाने से कर्मियों को साढ़े तीन लाख की ओवर पेमेंट भी की गई। यह सब कोरोना काल में हुई एक विशेष टीम के ऑडिट में सामने आया। ऑडिट में कुल साढ़े 12 लाख की बड़ी हेराफेरी पाई गई। जिस पर आरएम राजन जम्वाल, सेक्शन ऑफिसर राजीव कटोच और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अमित बाबा को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में डीएम अवतार सिंह की अध्यक्षता वाली टीम ने जब यहां ऑडिट का काम शुरू था और आरंभिक जांच में बड़ी गड़बड़ सामने आई। जांच के दौरान एक लेखा जोखा अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत भी हुई थी, जो विभाग में उस वक्त काफी चर्चा का विषय रहा था। डीएम अवतार सिंह ने माना कि मृतक अधिकारी भी गबन में कथित रूप से शामिल था। जून माह में हिमाचल परिवहन संयुक्त समीति ने निगम प्रबंधन के समाने यह मामला सामने लाया था। हाल में ही पहली सितंबर को एक बार फिर से यह मामला समीति ने उठाया, जिसके बाद प्रबंधन ने जांच में तेजी लाते हुए अधिकारियों का संस्पेंड किया गया है।
प्रगति मीडिया।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
हिमाचल प्रदेश।
COMMENTS