जौनपुर।
ग्रामीणों ने किया थाना नेवढ़िया का घेराव तथा पुलिस के खिलाफ किया नारेबाजी।
नेवढ़िया थाना अंतर्गत ग्रामीणों ने किया थाना नेवढ़िया का घेराव तथा पुलिस के खिलाफ किया नारेबाजी।आदीपुर गाँव मे हुई राजनंदिनी की हत्या को लेकर सैकड़ों की तादाद लोगों ने थाने का घेराव किया आज शुक्रवार लगभग 11:00 बजे दिन में जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना अंतर्गत आदीपुर गाँव मे लगभग 1महीने 22 दिन पहले की हुई राजनंदिनी नामक 5 वर्ष की लड़की की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है बच्ची के पिता मदनलाल गुप्ता का कहना है हमारे भाई प्रेमचंद को 302 का मुजरिम बना कर जेल भेज दिया सही हत्यारे को फाँसी की सजा मिले और निर्दोष लोगों को झूठा न फसाया जाय इस को लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष नेवढ़िया थाने पर पहुचे बता दें कि राजनंदिनी पुत्र मदनलाल की हत्या कर साइफन में लाश मिली हुई थी जिसको लेकर क्षेत्र में तमाम प्रकार की चर्चा हो रही थी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजयकुमार सिंह ने दिनांक 6/9/ 2020 को मदन लाल के बड़े भाई प्रेमचंद गुप्ता पुत्र हरगेन को अपराध संख्या 122/2020 धारा 363; 302;201 के तहत जेल भेज दिया है इसी को लेकर आदीपुर की महिला पुरुष आक्रोशित होकर आज तमाम नारा लगाते हुए पुलिस के खिलाफ थाना को घेर लिया तमाम महिला व पुरुष के हाथो में छोटे-छोटे दफ्ती पर राजनंदनी को इंसाफ चाहिए मृतक परिवार को इंसाफ चाहिए गुनहगार को फांसी दो पुलिस प्रशासन हाय-हाय निर्दोषों को छोड़ो गुनाहगारो को पकड़ो नारे लिखकर डंडे के उपर लगा हुआ था।
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में अपना दल एस के कार्यकर्ता; पदाधिकारी भी शामिल थे थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह ने कोई अनहोनी न हो को देखते हुए सरकल के सभी पुलिस बल को मंगा लिया था थाने की सभी पुलिस बल मुस्तैदी से देखे गए सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता में कहा कि ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है उनसे आवेदन लिखित ले लिया गया है जांच कराकर उचित कार्रवाई किया जाएगा इस मौके पर संयोगिता चौहान कलावती पाल सुनीता पटेल इरावती के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS