जौनपुर।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मां बेटे सहित तीन जिंदा जले मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के सोइथा गांव दलित बस्ती में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से महिला व उसके दो बेटे जिंदा जल गए।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली सोइथा गांव निवासी मनोज गौतम की पत्नी सविता शनिवार को दोपहर घर का काम निपटाने के बाद अपने कमरे में 4 वर्षीय पुत्र देवांश व 9 माह के दिग्विजय को लेकर सोने चली गई ।इसी दौरान कमरे में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से तीनों की मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। कमरे से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो वहां सब कुछ खत्म हो चुका था। तीनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। एक साथ हुई 3 मौतों से पूरे गांव में कोहराम मच गया ।मामले की सूचना पर उप जिलाधिकारी मडियाहू संजय कुमार मिश्रा , नायब तहसीलदार संतोष सिंह , हल्का लेखपाल सहीत , क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला जौनपुर भेज दिया। उप जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र कुमार द्वारा बड़ी घटना होने के कारण सूचना फॉरेंसिक टीम को दी गई जिससे फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS