जौनपुर।
तहसील मड़ियाहूं का कार्यभार नवागत एसडीएम ने संभाला ।
मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत नवागत एसडीएम संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को मडियाहू का कार्यभार संभाल लिया है पत्र प्रतिनिधि से वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा की वाद कार्यों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनना व उस पर न्यायोचित कार्यवाही करना यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी किसी भी पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ अन्याय नहीं होने पाएगा इस पर मेरा सबसे पहला कार्य होगा ।एसडीएम संजय कुमार मिश्र गौतम बुद्ध नगर से ट्रांसफर होकर जौनपुर जनपद आए जहां पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उन्हें मडियाहू का उप जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने को कहा । संजय कुमार मिश्र 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं मूल रूप से संभल जिले के चंदौसी गांव के निवासी हैं जहां पर उनकी शिक्षा-दीक्षा संपूर्ण हुई है । उन्होंने तत्काल तहसील कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर सभी को आगाह किया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को तत्परता के साथ देखा जाए और उसे निष्पक्ष और सही जांच कर पीड़ित के साथ न्याय किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS