हिमाचल में तीन साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले सैकड़ों कर्मचारी 30 सितंबर को नियमित होंगे। प्रदेश सरकार साल में दो बार 31 मार्च और 30 सितंबर को नियमितीकरण करती है। इस बाबत सभी विभागों ने फील्ड से 30 सितंबर तक तीन साल का अनुबंध करने वालों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है।
हिमाचल के सभी विभागों सहित बोर्डों और निगमों में नियुक्त ऐसे कर्मचारियों का मुख्यालयों में डाटा मांगा गया है, जो 30 सितंबर तक तीन साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर चुके हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए सरकार इन्हें निर्धारित तारीख में नियमित करेगी।
सबसे बड़े महकमे शिक्षा विभाग ने इस बाबत काम करना बीते दिनों ही शुरू कर दिया था। सभी जिलों से ब्योरा एकत्र कर आजकल नियमितीकरण से जुड़े अन्य कार्य किए जा रहे हैं। तीस सितंबर के बाद जिन कर्मचारियों का तीन साल का अनुबंध काल पूरा होगा। उन्हें अगले साल 31 मार्च को नियमित किया जाएगा।
PRAGATI HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS