संभाजी ब्रिगेड ने जामनेर तालुका में दुष्काळ घोषित करके किसानो को सरकार से 50,000 रुपये हेक्टरी की तत्काल राहत की मांग की
है।इस साल ज़ोरदार बारिश के कारण किसानो की फसले बर्बाद हुई है इस समस्या का समाधान निकलने के लिए जामनेर तहसीलदार साहब को संभाजी ब्रिगेड की ओर से निवेदन दिया गया ओर सरकार से कुछ मांगणया किये गए जिसका स्पष्टीकरण निचे किया गया है
1) दुष्काळ घोषित कर के किसानो को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु दिया जाना चाहिए
2) बैंक फसल ऋण के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांग रहे हैं।बगैर अनावश्यक दस्तावेजात के किसानों को फसल ऋण का लाभ तुरंत मिलना चाहिए।
3) प्याज पर प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए
4) ऋण माफी योजना के लिए पात्र किसानों को अभी भी ऋण माफी का लाभ मिलना चाहिए
इन सभी माँगों के बारे में उचित कार्यवाही करके उन किसानों की माँग की गई आज शेतकरी अर्थिक तंगी में है इस तरह की मांगनी करते हुए जामनेर तहसीलदार साहब को निवेदन दिया गया|
संभाजी ब्रिगेड तालुका के अध्यक्ष शिवश्री गोपाल पाटिल, तालुका के संयुक्त सचिव शिवश्री राम अपार, शिवश्री संदीप पाटिल, शिवश्री प्रदीप भोएटे, शिवश्री मनोज कुमार महाले, शिवश्री अमोल पाटिल, रियाज पिंजारी, सुनील कनाडटे, प्रवीण गावंडे निवेदन पर इन की हस्ताक्षर है
COMMENTS