कुल्लू :- सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत गाढ़ा पारली गांव न्यूली से 30 किलोमीटर दूर मरोड़ गांव के जयराम ठाकुर घर पर काम करते हुए फिसल गया जिस कारण उसका पांव फेक्चर हो गया था गांव वालों ने चेयर पर उठाकर उसे सैन्ज हॉस्पिटल के लिए लाया जहाँ उनका इलाज हुआ ओर वहीं पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण निहारनी से शक्ति मरोड़ रोड़ गुगना के पास स्लाइड हो गया जिससे गांव में राशन व समान ले जाने के लिए
घोड़े खच्चर का रास्ता बंद हो गया है और स्थानीय ग्रामीणों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर आना पड़ रहा है सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा मुख्य सलाहकार नारायण सिंह चौहान महासचिव शेर सिंह नेगी गोविंद सिंह ठाकुर सुरेश कुमार जय राम नेगी सुभाष शर्मा आदि का कहना है कि जल्द ही शक्ति गॉंव मे
डिस्पेंसरी खोली जाए जिससे लोगों को अपने गॉंव मे ही सुविधा मिल सके ओर कहा की जल्द शक्ति मरोड़ के रास्ते मे जो स्लाइड हुआ है उस पैदल रास्ते को ठीक किया जाए जिससे लोगों का राशन ब स सामान उनके घर तक पहुंचे यदि यदि सरकार इन मांगों को जल्द नहीं मानती है तो सैन्ज संयुक्त संघर्ष समिति स्थानीय जनता के साथ आंदोलन करेगी प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
संवाददाता जतिन कुमार
एरिया मैनजेर हिमाचल प्रदेश ऑल
अपने इलाके की खबर देने के लिए
सम्पर्क सूत्र :- 9816907313
प्रगति मीडिया से जुड़ने के लिए धन्यवाद।
COMMENTS