सुजानपुर — सुजानपुर के वार्ड नौ में कोरोना संक्रमित आने के बाद शहर की चार दुकानों के साथ-साथ एक धार्मिक आश्रम को आगामी आदेशों तक बंद करवा दिया गया है। इसके साथ साथ जैन मोहल्ले के कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। गौरतलब है कि वार्ड नंबर नौ में एक युवक को हल्का बुखार था, जब वह दवाई लेने के लिए सिविल अस्पताल सुजानपुर गया तो उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित युवक को भोटा स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट किया गया है। उधर, युवक के संक्रमित होने के बाद नगर परिषद सुजानपुर ने संक्रमित मोहल्ले के घरों को मुख्य बाजार को सेनेटाइजर करवा दिया है।
नेरवा में कोरोना के मामले आने के बाद बाजार बंद होने की अफवाहों के बीच मार्केट सुनसान हो गई है और दुकानदार ग्राहकों के इंतज़ार में बैठे हैं। नेरवा के बैंकों में लगने वाली भीड़ भी गुरूवार को नजर नहीं आई, जबकि आम दिनों में नेरवा के बैंकों में लेनदेन के लिए दिन भर धक्का-मुक्की लगी रहती थी। बता दें कि पिछले चार दिनों में नेरवा में कोरोना के छह मामले आने के बाद बाजार को बंद करने की अफवाह ने लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है व लोग घरों में ही दुबक कर रह गए हैं। व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा ने बाजार बंद होने की अफवाहों का खंडन करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि बिना किसी जरूरी कार्य के बाजार न आएं।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS