हिमाचल के लिए अब तक स्वीकृत 710 करोड़ रुपए के ऋण में से 655 करोड़ से ज्यादा रुपए वितरित किए गए हैं। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत एमएसएमई व व्यापारियों के लिए 1,63,226 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिससे चालू वित्त वर्ष में अभी तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को 1,06,470 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड जारी किया गया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली अप्रैल, 2020 से अब तक 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को 1,06,470 करोड़ रुपए से अधिक के रिफंड जारी कर दिए हैं।
29,17,169 लाख लोगों को 31,741 करोड़ रुपए का इन्कम टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त 1,74,633 मामलों के 74,729 करोड़ रुपए के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए हैं। शेष रिफंड के जल्द भुगतान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मध्यम, सूक्षम और लघु उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इनकी परिभाषा में बदलाव किया है। नई परिभाषा में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों की बिक्त्री सीमा को बढ़ा दिया गया। अब पांच करोड़ तक के टर्नओवर की इकाई सूक्षम, 50 करोड़ के टर्नओवर की इकाई लघु और 100 तक के टर्नओवर तक की इकाई को मध्यम वर्ग में शामिल किया जाएगा। यानी छोटे उद्योगों को मिलने वाली रियायतों की सीमा का विस्तार होगा
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA
COMMENTS