राज्य में कोरोना वायरस के 13 मरीज अस्पताल में ब्रॉट डेड पहुंचे हैं। इससे राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और संक्रमण की गंभीरता पर प्रश्न खड़ा हो गया है। हिमाचल में हुई शुरुआती 80 मौतों की रिपोर्ट के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि 13 लोगों की मृत्यु के बाद उनके संक्रमण से मौत का पता चला है। यानी इनके कोविड टेस्ट दम तोड़ने के बाद हुए हैं। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नया स्लोगन जारी करते हुए आम जनता से आह्वान किया है कि बुखार को हल्के में न लें। रिपोर्ट के अनुसार जो 80 मौतों पर रिपोर्ट जारी हुई है, उसमें 47 पुरुष हैं और 33 महिलाएं।
राज्य में हुई कुल मौतों में से 55 ऐसे मरीजों ने दम तोड़ा है, जो कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। इसमें शुगर के 22, किडनी के 13, अस्थमा के आठ, बीपी के पांच, कैंसर के तीन और हार्ट अटैक से चार की मौत बीमारी से हुई है। इसके अलावा जो संक्रमित ब्रॉटडेड, जो कि अस्पताल लाए गए थे, उनके शव के सैंपल मौत के बाद लिए गए थे, जो कि पॉजिटिव आए हैं। इसमें सोलन जिला से छह, कांगड़ा से तीन, चंबा से दो, शिमला और ऊना से एक-एक मामला ऐसा आया है। वहीं, उम्र के अनुसार बात करें, तो 80 साल से ऊपर मरने वालों की संख्या सात है। 71 से 80 साल के बीच मरने वालों की संख्या 19 है। 61 से 70 साल के बीच मरने वालों की संख्या 13 है। 51 से 60 साल के बीच मरने वालों की तादाद 19 है, दूसरी ओर 41 से 50 साल के बीच मरने वालों में नौ लोग शामिल हैं।
युवाओं पर भी हुआ जबरदस्त हमला
कोरोना का युवाओं पर भी तगड़ा हमला हुआ है। युवाओं ने भी कोविड-19 के चलते दम तोड़ा है। आंकड़ों की बात करें, तो 31 से 40 साल के बीच 11 युवाओं ने दम तोड़ा है, जो कि चौंकाने वाली बात है। इसके अलावा 21 साल से ऊपर के भी दो युवाओं की मौत कोविड के कारण हुई है। ऐसे में जो वहम युवाओं और अन्य लोगों में था कि युवा इस बीमारी से मर नहीं सकते, तो स्वास्थ्य विभाग का यह आंकड़ा सबके लिए चौंकाने वाला है। ऐसे में यह सबके लिए चेतावनी है कि वे कोविड को हल्के में न लें और इससे बचाव करें।
नाहन के संक्रमित की शिमला में मौत
नाहन। सिरमौर के एक और संक्रमित की आईजीएमसी में मौत हो गई है। नाहन के एक व्यक्ति को सांस की समस्या के कारण डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से मंगलवार को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया गया था। नाहन मेडिकल कालेज में इस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव थी। जैसे ही आईजीएमसी में व्यक्ति को भर्ती किया गया, तो उसका कोरोना टेस्ट भी लिया गया, जो कोरोना पॉजिटिव निकला। मंगलवार रात को व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही जिला में शाम तक 63 नए मामले सामने आए हैं।
मंडी में अफसरों संग 53 पॉज़िटिव
मंडी। जिला में बुधवार को भी कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं। जिला के डिविज़नल कमिश्नर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में कैजुअल्टी मेडिकल अफसर, पद्धर क्षेत्र से एचआरटीसी में सेक्शन अफसर के पद पर तैनात के पिता व बेटा, पद्धर क्षेत्र से ही एक वेटरिनरी फार्मासिस्ट और सिविल अस्पताल कोटली की एक महिला कर्मचारी तिजला के हर कोने से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कैजुअल्टी अफसर के पॉजिटिव आने के बाद डाक्टर ड्यूटी रूम दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है ।
PRAGATI MEDIA
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS