अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए 3 अक्तूबर को हिमाचल पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोपहर के भोजन में कुल्लू की गुच्छी, कुल्लवी सिड्डू, देसी घी और अखरोट की चटनी परोसी जाएगी। इसके लिए पर्यटन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, पीएम मोदी भी कई मंचों पर कुल्लू के खान-पान और रहन-सहन का जिक्र कर चुके हैं। पीएम के आगमन के लिए न केवल कुल्लवी व्यंजन परोसने की तैयारी चल रही है, बल्कि कुल्लू की पारंपरिक लोक संस्कृति से भी पीएम को रूबरू करवाया जाएगा। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ कुल्लवी परिधान धाठू व पट्टू पहनकर उनका स्वागत करेंगे।
पीएम का कुल्लू-मनाली से दो दशक पुराना नाता रहा है। वह 2002 में हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं। कुल्लू के कई धार्मिक स्थलों की सैर कर चुके हैं। बिजली महादेव के साथ माता हिडिंबा के धार्मिक स्थलों में जाने के अलावा सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग भी कर चुके हैं। ऐसे में मोदी सोलंगनाला में यादों को फिर ताजा करेंगे। सोलंगनाला में प्रधानमंत्री तीन अक्तूबर को दोपहर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का मनाली के सासे से सोलंगनाला तथा टनल के साउथ पोर्टल तक कुल्लवी संस्कृति के अनुसार स्वागत किया जाएगा। पीएम को कुल्ल्वी व्यजंन भी परोसे जाएंगे।
PRAGATI MEDIA
REPORTER MOHAN LAL BAGA
COMMENTS