सुश्री कंगना रनावत का मुद्दा काफी दिनों से चर्चा में है और ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने एक सोची समझी रणनीति के तहत सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए "एक लाईव मेगा सो" की तरह चालाया जा रहा है ताकि बेरोजगार, किसान, गरीब और मध्यम वर्ग का ध्यान भटकाकर सरकार के प्रति बढ़ चुके आक्रोश को शांत किया जा सके. सुश्री कंगना काफी समय से भाजपा नेताओं द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट को लोगों के सामने रखती है और इसी वजह से हाल ही में ये अनावश्यक वाद-विवाद हुआ. भाजपा के नेता जो पर्दे के पीछे से इस लाइव सो का आयोजन कर रहे हैं वो भारत की जनता को बताएं कि भारत की व्यवसायिक राजधानी व मनोरंजन का केंद्र मुंबई को पाकिस्तान अधिक्रीत कश्मीर(पी.ओ.के.) बताकर भाजपा क्या साबित करना चाहती है? क्या भाजपा दूसरी पार्टी द्वारा शासित प्रदेशोँ को पी.ओ.के. बताकर और फिर खुलेआम समर्थन करना न्यायोचित है? भारत के अति महत्वपूर्ण महानगर को पाकिस्तान का हिस्सा बताना क्या पूरे महाराष्ट्रवासियों और हिन्दोस्तानियों का अपमान नहीं है?
कंगना रनावत कई वर्षों से मुम्बई में रह रही है जहां उसने अभिनय के क्षेत्र में नई उचाइंयों को छुआ है और इस मायनगरी में आज तक उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. जिस शहर में सुश्री कंगना के करियर बनाने और एक मुकाम हासिल करने का अवसर दिया वही शहर अचानक पी.ओ.के. क्यों नजर आने लगा?
हजारों हिमाचल वासियों ने अपने सपनों को साकार करने और आजीविका कमाने के लिए मुम्बई को चुना है और सफलतापूर्वक अपना कार्य कर रहे हैं. शिव सेना के विरुद्ध ब्यानबाजी करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं आपकी ब्यानबाजी मुम्बई में रह रहे हिमाचलवासियों के जीवन को खतरे में डालने के लिए उकसाने का काम न करे.
केंद्र सरकार की गुप्तचर एजेन्सीयों से रिपोर्ट लेकर केंद्र सरकार कंगना को सुरक्षा प्रदान करने बारे फैसला करे और केंद्र और महाराष्ट्र सरकार उनको उचित सुरक्षा दे. भाजपा सरकार कंगना को लेकर स्टंटबाजी बंद करे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उधव ठाकरे और अन्य शिव सेना नेताओं से आग्रह किया है कि कंगना और उनकी संपति की रक्षा सुनिश्चित करे और वक्तव्य देते समय सही शब्दों का चयन करे.
सुश्री कंगना को भी भाजपा की चालबाजी को समझना चाहिए और अपनी शोहरत का गलत लाभ नहीं लेने देना चाहिए. अभिनय के क्षेत्र में हम आपके सफल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप भाजपा की कठपुतली नहीं बनेंगी और न ही भाजपा सरकार की असफलताओं पर पर्दा डालने का कार्य करेंगी.
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर मोहन लाल बागा सोलन।
COMMENTS