कंगना रनौत का यह पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:
कंगना रनौत और शिवसेना की तकरार के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच का आदेश जारी किया है. अवैध निर्माण के आरोप में बीएमसी अधिकारियों की ओर से कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के दो दिन बाद यह जांच शुरू की गई है. राज्य के गृह विभाग की ओर से एक पत्र में अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के ड्रग लिंक के आधार पर जांच शुरू करने के मिले आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. इसी बीच कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें एक बार ड्रग्स की लत लग गई थी.
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और सत्तारूढ़ शिवसेना की तकरार के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच का आदेश जारी किया है. अवैध निर्माण के आरोप में बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन अधिकारियों की ओर से कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के दो दिन बाद यह जांच शुरू की गई है. राज्य के गृह विभाग की ओर से एक पत्र में अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के ड्रग लिंक के आधार पर जांच शुरू करने के मिले आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
COMMENTS