सोलन:- जिला सोलन के बागा नामक जगह में आज कोरोना के 7 मामले सामने आए, बताया जाता है कि कल बागा में ही 2 मामले और इससे पिछले कल 4 मामले सामने आए थे तो 36 घंटे में कुल मिलाकर 13 मामले सामने आ गए हैं। सात के सात मामले अल्ट्राटेक फैक्ट्री में आए हैं । इस प्रकार बागा में निरंतर मामले आने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का किसी भी उद्योग में ठीक ढंग से पालन नहीं हो रहा है जिसके कारण बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों और बड़े-बड़े मोहल्लों में निरंतर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को स्वत: ही अपनी सुरक्षा करनी होगी।लोग इस माहवारी से स्वास्थ्य से ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर हो गए है।इसलिए कोरोना के मामले हिमाचल में निरंतर बढ़ रहे हैं।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर मोहन लाल बागा सोलन ।
COMMENTS