जसवां काँगड़ा :-हिमाचल प्रदेश की सरकार को बने हुए व विधायक श्री विक्रम ठाकुर जी को मंत्री बने हुए भी लगभग 3 साल हो गए हैं और 3 साल से ही गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज , कोटला स्कूल में चल रहा है जब डाडासीबा, रक्कड व ज़ंडौर में डिग्री कॉलेज खोले गए थे और उनकी क्लासें स्कूल में लगाई गई थीं, तब विक्रम ठाकुर जी ने कॉलेज और विद्यार्थियों का बड़ा अपमान किया था, उनका विरोध किया था और कहा था कि कॉलेज, स्कूल में खोल दिए हैं, अब वही काम जिसका यह बार-बार विरोध करते थे, विक्रम ठाकुर जी 3 साल से करते आ रहे हैं। इस सरकार को लगभग 3 साल होने को चले हैं परंतु अभी तक जो डिग्री कॉलेज कोटला है वह अभी तक भी स्कूल में चल रहा है 3 साल होने को चले हैं परंतु विक्रम ठाकुर जी से अभी तक कॉलेज के नाम जमीन तक नहीं हो पाई है और ना ही कॉलेज की बिल्डिंग के लिए कोई पैसा सैंकशन करवा सके हैं जबकि यही कॉलेज है जब हमने खुलवाया था तो 5 करोड़ रूपए साथ ही स्वीकृत करवा दिए थे जिस कारण काम भी शुरू हो गया था।
मेरा यहां के विधायक और माननीय मंत्री जी से अनुरोध है कि अभी तक कोई काम धरातल में होता हुआ नजर नहीं आ रहा है कम से कम जो डिग्री कॉलेज कोटला बदला गया है उसके लिए जमीन शिक्षा विभाग के नाम करवाई जाए भवन बनाने के लिए कैसे स्वीकृत किए जाएं और बिल्डिंग का काम अति शीघ्र कोटला में शुरू किया जाए ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई की मूलभूत सुविधाएं मिल सके़ंं , कॉलेज का कल्चर पैदा हो सके और बच्चों में कालेज की पढ़ाई का वार्तावरण बन सके।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जिस उद्देश्य से यह कॉलेज कांग्रेस सरकार द्वारा खोला गया था, उसे पूरा किया जाए यानी कि कोटला में जमीन कालेज के नाम की जाए, बिल्डिंग के लिए पैसा सैंक्शन किया जाए भवन बनाया जाए ताकि दूरदराज, दुर्गम, कठिन इलाके के लोगों के बच्चों को , जिनको शिक्षा की आधारभूत सुविधाएँ प्रदान नहीं थी वह सुविधाएँ कोटला में बच्चों को मिल सके। मंत्री जी के इलाके में और मंत्री जी की अपनी ही पंचायत में यह कॉलेज होने के बावजूद अभी तक यह सुविधाएं नगन्य है़ं न के बराबर हैं जिससे बहुत से विद्यार्थी या तो एडमिशन नहीं ले रहे हैं या कॉलेज छोड़कर जा रहे हैं ।
मंत्री महोदय अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व का परिचय दें और अति शीघ्र कॉलेज के नाम भूमि कराकर कॉलेज की बिल्डिंग का काम शुरू करें नहीं तो लोगों ने बोलना शुरू कर दिया है कि यह सरकार और बीजेपी के नेता भाषणवाजी में ही माहिर हैं, जुमले फेंकने में माहिर है , पर धरातल पर कोई काम नहीं करते हैं ।प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
कृपया पेज को लाइक करें शेयर और कमेंट जरूर करें।
COMMENTS