कोरोना काल के छह महीने बाद हिमाचल में खेल परिसरों को मंगलवार से खोल दिया जाएगा। एसओपी जारी कर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से सभी जिला खेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिला अधिकारियों को तैयारियों के हिसाब से परिसर खोलने का अंतिम फैसला लेने की छूट भी दी गई है। राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर अभी कुछ दिन बंद ही रहेगा। बीते दिनों यहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के चलते परिसर को बंद रखने का फैसला लिया गया है। एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि 18 साल से कम आयु के खिलाड़ियों को अपने माता-पिता से सहमति पत्र लाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। 50 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
एसओपी में दिशा-निर्देश
थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य
खेल परिसरों में सैनिटाइजर और साबुन की पर्याप्त व्यवस्था
अभ्यास में प्रवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को प्राथमिकता
आक्सीमीटर पर आक्सीजन का स्तर प्रतिदिन जांचना अनिवार्य
अभिभावक या अन्य किसी व्यक्ति को क्वारंटीन अवधि में खिलाड़ी से मिलने या परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी
खेल परिसर में कंटेंनमेंट क्षेत्र, बफर जोन के खिलाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
प्रशिक्षण स्थल की क्षमता के अनुसार समयसारिणी तैयार कर खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा प्रशिक्षण के दौरान उपयोग में होने वाले उपकरणों की आपस में अदला-बदली नहीं की जाएगी
परिसर को रोज सैनिटाइज किया जाएगा, खिलाड़ी को अपनी व्यक्तिगत किट अभ्यास सत्र से पूर्व और बाद में बदलना अनिवार्य होगा
अगर एक समय में दो प्रशिक्षण सत्र होंगे तो पहले वाले खिलाड़ियों के जाने के बाद अभ्यास स्थान को सैनिटाइज किया जाएगा।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA
COMMENTS