आशीष रावत मध्यप्रदेश -पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कोरोना संक्रमित हो गई हैं।उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है...
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल, उमा भारती इस समय उत्तराखंड की यात्रा पर है।चार दिन पहले वे केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची थी, उस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद थे। जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। धन सिंह रावत के पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई थी, हालांकि उस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पहले ही ट्वीट करते हुए बता दिया था कि वह अगले दो दिनों तक पूरी तरह सतर्क रहेंगे, लेकिन उमा भारती को पिछले तीन दिनों से हल्का बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जो की पॉजिटिव आई है।इसके बाद उन्होंने अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है
मैंने हिमालय में कोवेड के सभी विधि निषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरेंटाइन हूं, जो कि मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।मेरे इस ट्वीट को पढ़ने के बाद जो भी मेरे संपर्क में आए हुए सभी भाई-बहन इसे पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाए उन सब से मेरी अपील है कि वह अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं एवं पूरी सावधानी बरतें ।
COMMENTS