टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट दिनॉक 15 सितम्बर को थौलधार ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट जी एवं बुध्दि सिहं बिष्ट जी के द्वारा टिहरी D M श्रीमान मंगेश घिल्डियाल जी को उनके पीएमओ में प्रतिनियुक्ति होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही D M साहब को थौलधार ब्लॉक की मनरेगा में लम्बित पड़ी वर्ष 2017,2018 वर्ष 2018,2019 की फाईलों के सामग्री अंश भुगतान को जल्द से जल्द करवाने का निवेदन किया,
साथ ही इस सन्दर्भ में C. D. O साहब से एवं D.D.Oसाहब से चर्चा की गयी,तथा साथ ही थौलधार ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं से D M साहब को अवगत करया | जिसपर की D Mसाहब ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया ,
D Mसहाब जी ने ब्लॉक प्रमुख जी को थौलधार ब्लॉक की जिम्मेदारी निभाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी |
COMMENTS