डबल इंजन वाली सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में चल रहे हैं। हिमाचल व केंद्र में भाजपा की सरकारें हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में घोषित हाई-वे रद्द होते जा रहे हैं। ये शब्द पूर्व मंत्री जीएस बाली ने हिमाचल के लिए घोषित फोरलेन परियोजनाओं के रद्द होने पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर तंज कसते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि यह प्रतीत होता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे हैं। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में रोहतांग सुरंग का निर्माण होना था, जिसके लिए मनमोहन सरकार ने बजट उपलब्ध करवाकर रोहतांग सुरंग को धरातल पर उतारा, जो आज बनकर तैयार हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार घोषित हाई-वे को धीरे-धीरे रद्द होते देख रही है, परंतु रोहतांग टनल के क्रेडिट के लिए पोस्टर और वीडियो बखूबी तैयार कर लिए हैं। श्री बाली ने कहा कि सरकार पोस्टरों से बाहर आए।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर मोहन लाल बागा।
COMMENTS