जौनपुर।
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को पीटकर छीन लिया बाईक
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बकिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक की पिटाई कर बाइक छीन कर फरार हो गए।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव निवासी सनी सरोज ने कोतवाली मैं प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सोमवार को लगभग 12:00 बजे अपनी बाइक से घर से जीयरामऊ जा रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश बकिया पुल के पास ओवरटेक कर उसकी गाड़ी रोक लिए और उसकी पिटाई कर उसे नहर में फेंक दिया, तथा बाइक लेकर फरार हो गए। उधर से जा रहे जियरामऊ निवासी शेख चिल्ली सरोज ने जब नहर में पड़ा देखा तो हमें नहर से निकालकर घर पहुंचाए। पीड़ित ने बताया कि वह घर से 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं आकर उपचार कराने के बाद कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS