कुएं में गिरने से हुई 11 वर्षीय बच्चे की मौत।
जौनपुर के नेवढ़िया मे 11 वर्ष प्रियांशु की मौत पर क्षेत्र में मचा कोहराम थाना अंतर्गत मधुपुर गुतवन 11वर्षीय का कुएं लगभग 5:00 बजे साम को कुएं में गिरने से मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु सिंह पुत्र लाल साहब उम्र 11 वर्ष गाय चराने गांव के बाहर गया था किसी प्रकार से पैर फिसल जाने के कारण कुएं में जा गिरा लगभग घंटो बाद परिवार वालों को पता चला लोगों ने आनन-फानन में शव को कुएं से बाहर निकाला सूचना पाकर थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय सिंह चौकी इंचार्ज सितमसराय आशुतोषकुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए प्रियांशु सिंह को निजी अस्पताल सितमसराय में दिखाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पाकर क्षेत्र में सनसनी जैसा फैल गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर शाम 7:00 बजे पोस्टमार्टम हेतु कार्रवाई करने जुट गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS