अच्छा employe,
मेरा नाम राहुल है , मै एक बड़ी कंपनी का मालिक हूं, मैने काफी मेहनत व लगन से इस कंपनी को बनाया है .
अपने बारे में बताने से पहले आपको में यह बताना चाहूंगा कि हर कंपनी का मालिक यही चाहता है कि उसे अच्छे और बढ़िया employee मिले.
वहीं एक छोटी सी चाहत मेरी भी थी कि हमारी कंपनी में एक अच्छा और बढ़िया employee आए.
दोस्तो ऐसा नहीं कि employee की कमी होती है किसी भी मालिक को लेकिन अच्छे employee की कमी हमेशा बनी रहती है मालिक के मन में .
मालिक हमेशा चाहता है कि ऐसा employee हो जो कंधे से कंधा मिलाकर चले.
मेरे प्यारे साथीयों आज में आपको अपनी कहानी बताऊंगा.
जैसा मैने बताया कि मेरी एक कंपनी है जहा काफी लोग काम करते है . हर तरह के लोग , हर जगह के लोग काम करते है .
इस कंपनी में एक लड़की है उसका नाम राधा है उसने अपने काम को हमेशा आगे रखा है हमेशा साथ मिलकर चली, बल्कि ये कहना सही रहेगा कि ऐसा लगता है वो मेरे साथ नहीं बल्कि में उनके साथ काम कर रहा हूं .
लेकिन उनमें अच्छाई के साथ कुछ कमिया भी है . वो हमेशा पहले अपने काम को ज्यादा फोकस देती है . उनकी value काफी बढ़ गई है , इस कंपनी में तो वो अपने काम को पहले जरूरी समझती है .
मुझे काफी समय से इसे employee की आवश्यकता थी जो मेरे साथ चले , जिस काम को में अपने तरीके से करना चाहु वो मेरे तरीके से हो . काफी समय बाद एक employee ऐसी आयी . उसका नाम प्रिया है .जो मेरे साथ मिलकर काम करने लगी . जिस काम को में जैसे चाहता था वैसे वो करने लगी , और पूरी ईमादारी व लगन से काम करने लगी .
Employee तो काफ़ी आए .
इस company में काफी employee आए और गए .
कुछ employee से दोस्ती भी हुई, तो कुछ से नाराज़गी भी हुईं. कुछ ऐसे भी आए जिन्होंने मेरे काम में साथ दिया और उसके साथ मेरी life पर भी साथ दिया.
कुछ employee के साथ एक रिश्ता बन गया था. किसी को बहन और किसी को भाई माना. किसी को काफी इज्जत दी तो किसी को बेइज्जत करके निकाला.
Employee से मै संतोष्ट नहीं था.
काफ़ी employee होने के बावजूद में खुश नहीं था.
क्युकी जिस तरह का employee में चाहता था वैसा कोई नहीं आया था , लेकिन कुछ समय पहले एक employee आयी. उसका नाम प्रिया था.
वो लड़की सही लगी मुझे, मैं उससे जब पहली बार मिला और उसका काम करने का तरीका देखा तो मुझे काफी अच्छा लगा . मैने उसके साथ अपनी कंपनी को लेकर काफी सोचने लगा कि शायद अब मुझे जैसा चाहिए था employee वैसा मिल गया .
Employee की खासियत क्या होती है .
हर मालिक चाहेगा कि उसे ऐसा employee मिले जो उसकी कंपनी को आगे ले जाए.
हर मालिक चाहेगा कि हर employee में ज्यादा से ज्यादा योग्यताएं हो जिससे वो हर काम को बहुत आसानी से पूरा कर सके।
COMMENTS