उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट टिहरी _प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आगे आयी ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट
उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल जिले में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार अलग-अलग प्रकार की मुहिम चला रही है, जो धीरे-धीरे रंग लाने लगी है लेकिन दूसरी तरफ कहीं ना कहीं लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ रही है जी हां हम बात कर रहे हैं
[post_ads]विकास खण्ड थौलधार के अंतर्गत क्यारदा की चली की जहां पर बीते कुछ समय पहले रेस्टोरेंट फ़ूड वैन का उद्घाटन किया गया जिससे कि हमारे प्रवासी नौजवान स्वरोजगार से जुड़ सकें, उसके बाद यहां की तस्वीर कुछ अलग ही दिखने लगी जिन लोगो ने फ़ूड वैन खोला है उन लोगों का कहना है कि उन्हें वन विभाग और पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है जब कि हमने ना ही यहां पर वनों का कटान किया है ना ही किसी प्रकार की भूमि का कटान हमारे द्वारा किया गया है.
उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि इस घड़ी में सरकार उनका साथ दें। इसी को देखते हुए जब यह मामला थौलधार ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट के संज्ञान में आया तो उन्होंने भी सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार परवासियों का सहयोग करे। और अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए बल्कि इस घड़ी में उनका पूर्ण रूप से सहयोग करें जिससे की प्रवासी लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें। हाल ही में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीनदयाल स्वरोजगार योजना में लापरवाही बरतने पर प्रताप नगर ब्लॉक के कुल 11 सहकारी सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम मंगेश घिल्डियाल राज्य के उन गिने-चुने सरकारी अधिकारियों में से एक हैं जो काम के प्रति बेहद अनुशासित हैं। टिहरी के आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने कई बार अपनी ईमानदारी से लोगों का दिल जीता है। और उम्मीद हैं अब इस मामले में भी इन परवासी लोगो का सहयोग करेंगे।
COMMENTS