जौनपुर।
बलात्कार के आरोपी दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार ।
[post_ads]
रामपुर थाना अंतर्गत गोरा पट्टी( डिहवा) गांव में गत रविवार को शौच के लिए गई नाबालिक लड़की का दो लड़कों ने जबरन बलात्कार किया। जिस पर पिडिता के पिता ने सोमवार की शाम थाने में जाकर दोनों अभियकतो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने घटना को गंभीरता से संज्ञान मे लेते हुए तत्काल दोनों अभियुक्तों को पाक्सो ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिस शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने गिरफ्तार कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया । बताया जाता है कि गोरा पट्टी गांव में बीते रविवार को नाबालिक लड़की शौच के लिए निकली तभी मंदिर के पीछे अविनाश ,विशाल पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वो झाड़ियों के करीब पहुंची इन्होंने उसका मुंह बंद कर बलात्कार किया पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई जिस पर पीड़िता के पिता ने उक्त दोनों अभियुक्तो के खिलाफ तहरीर दी ।थानध्यक्ष तहरीर मिलने के छ: घण्टे बाद दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 342,376D, व पाक्सो एक्ट के तहत उनका चालान आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS