जौनपुर।
रामपुर भदोही मार्ग पर सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है।
रामपुर में बारिश के बाद रामपुर बाजार हुआ जगह-जगह से पंचर मालूम पड़ता है नगर में रामपुर भदोही मार्ग पर सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है जबकि फोटो के साथ अखबार में कई बार खबर भी लगी है। और इसी रोड से अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी चलते हैं। स्थानीय नगर में पानी निकासी की भी व्यवस्था न होने से पानी सड़क पर भर जाती है जिससे सड़क टूट जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना होती है क्योंकि गड्ढे ही इतने बड़े हो गए हैं कि रोड का पता ही नहीं चलता।
जबकि सरकार गड्ढा मुक्त का वादा भी किया लेकिन जो सड़क पहले से ही पक्की है और गड्ढों में तब्दील हो रही है उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है ना ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्चअधिकारियों का। जबकि योगी सरकार ने सत्ता में आते ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान दिया था। गड्ढा मुक्त सड़कों का बयान भी दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते जमालपुर से लेकर रामपुर भदोही मार्ग गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है गड्ढे इतना ज्यादा होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है।
यह सड़क लुंबिनी गोरखपुर से होकर आजमगढ़, जौनपुर,भदोही,मिर्जापुर से होते हुए सोनभद्र दुद्धि जाती है सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं ऐसे ही स्थिति में दो वाहनों का साथ निकलना दुर्घटना को न्योता देना जैसा ही है विभागीय अधिकारियों उक्त सड़क के गड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। सड़क पांच पांच फुट गड्ढे में तब्दील है।
इस रोड से रोजाना हजारो हल्के व भारी वाहन गुजरते हैं सड़क पर गड्ढे प्राप्त होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है
पिछले 6 महीनों के अंदर इसी सड़क पर सड़क दुर्घटना में दो नाबालिक बच्चों कि जान जा चुकी है।
जब की रामपुर बाजार में थाना, बैंक, ब्लाक मुख्यालय, सब्जी मंडी, है इस बाजार में कई गांव से लोग आते हैं मंडी करने बैंक में थाना में इस सड़क के कारण राहगीरों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS