जौनपुर।
ब्लैकमेल कर रहे युवक के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं कस्बा के एक व्यक्ति ने थाना मडियाहू में इस आशय का प्राथमिकी दर्ज कराया कि मेरी भतीजी के साथ एक युवक द्वारा उसको बहला-फुसलाकर 4 वर्ष पूर्व जब व नाबालिक की तब उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल करके 4 सालों से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण का करता रहा और उसी के आधार पर उसका सदैव शोषण कर रहा था। यदि उसकी बात मानने से इंकार करती थी। तो सदैव उसका वीडियो वायरल कर देने का धमकी देता रहता था। युवती द्वारा अपने परिजनों को घटना के बारे में सारी बात बताई। तो परिजनों द्वारा थाना मड़ियाहूं में लिखित तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसको संज्ञान में लेकर कोतवाली मड़ियाहूं द्वारा अंतर्गत धारा 376, 354d ,506, आईपीसी और साइबर क्राइम (आई0टी0 ऐक्ट) के तहत धारा 67 में मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS