आज(02/07/2020),
काँगड़ा :- संसारपुर टेरेस पहुंचे S.H.O.श्री सुरेश कुमार वहा के चैक पोस्ट मे देखा की पुलिस बल अच्छे से अपना कार्य कर रहा है। चेकिंग मे A.S.I. संजीव शर्मा भी दिखाई दिए गए। वो भी जगह जगह जकर चेक कर रहे है की पुलिस बल अपना काम सही से कर रहे है की नहीं। पुलिस बल अपना काम अच्छे से कर रही है। लोकडाउन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और हर जगह शांति स्थापित रखने मे जुटी रहती है।
जो लोग बाहरी राज्यों से आते है कभी कभी अपना रौब दिखाकर या अपना रुतबा दिखाकर हिमाचल प्रदेश मे एंट्री करना चाहते हैं ऐसे लोगों पर ख़ासकर पुलिस का ध्यान रहता है कई बार पुलिस को मुश्कल परस्थिति का भी सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी हिमाचल पुलिस बड़ी शालनीता से पेश आकर और कई बार अपने तरिके से पेश आकर उन्हें बापिस भेजनें का भी काम करती है पुलिस दिनरात अपनी ड्यूटी चेक नाकों पर दे रही है ए ऐैस आयी संजीव शर्मा जी भी पूरी पूरी रात चैक नाका संसारपुर टेरेस पर तैनात रहते है। प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
संवाददाता जतिन कुमार
हिमाचल प्रदेश
COMMENTS