आशीष रावत मध्यप्रदेश- होशंगाबाद जिले मे भर में भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं...
मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट एवं तवा, बारना एवं बरगी बांध से गेट खोले जाने के चलते बाढ आपदा नियंत्रण हेतु पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत बाढ आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि नर्मदा नदी के कैचमेंट में लगातार भारी बारिश एवं तवा बांध से समय समय पर पानी छोडे जाने से नदी का जल स्तर लगातार बढ रहा है। जिला पंचायत सीईओ सरियाम ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अलर्ट रहें, तटीय इलाको में लगातार निगरानी बनाए रखें।
उन्होने नर्मदा नदी से लगे ग्रामो में सर्तकता हेतु लगातार मुनादी किए जाने के निर्देश दिए। एडीएम जीपी माली ने जिले में चिन्हित राहत पुर्नवास केन्द्रो में खाद्यान्न, पेयजल, रोशनी, चिकित्सकीय सुविधाओं आदि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। एडीएम माली ने निर्देशित किया कि जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष सक्रीयता से कार्य करें एवं सभी अधिकारी बाढ नियंत्रण कक्ष से सतत् संपर्क बनाए रखें।

COMMENTS