जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र के काफी प्रयास से 2017 से चल रहे पति पत्नी के विवाद को समाप्त करा कर एक साथ विदा कराया गया!
वाद संख्या 658/2017 महेश बनाम सोनम धारा 9 हिंदू मैरिज एक्ट तथा वाद संख्या 1136/2019 सोनम बनाम महेश, धारा 125 भरण पोषण थाना रामपुर कारखाना के मामले में
सोनम पुत्री अवधेश गोंड निवासी डीहाबसंत की शादी अवधेश पुत्र नागु निवासी सामीपट्टी थाना रामपुर कारखाना के साथ वर्ष 2014 में हुआ था! दोनों के बीच एक 5 वर्ष का पुत्र आकर्ष कुमार है मामला दिनांक 18 फरवरी 2020 को न्यायालय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया को संदर्भित किया गया 5 बैठकों में काउंसलिंग की गई न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार के काफी प्रयास के बाद पति-पत्नी दोनों आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को तैयार हुए तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एक साथ उनकी विदाई कराई गई है उक्त अवसर पर पक्षकारों के अधिवक्ता तथा मध्यस्थ श्री सुभाष चंद्र राव,श्री श्याम नारायण पति त्रिपाठी,श्रीमती रीता पांडे व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे!
रिपोर्ट:- आलम देवरिया
COMMENTS