जौनपुर
अज्ञात ट्रक के जोरदार टक्कर से हुई वृद्ध की मौत ।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत बसुही नदी के पुल पार बुद्धवार को अज्ञात ट्रक के धक्के से बृद्ध की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । बताया जाता है कि नेवढियां थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राज बहादुर यादव उम्र 65 वर्ष किसी कार्य से मड़ियाहूं जा रहे थे तभी रामपुर की तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक के धक्के से यह दूर जा गिरे आनन-फानन में राहगीर इन्हे सडक के किनारे ले आए और एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे इनकी मौत हो गयी इस सन्दर्भ मे मृतक के पुत्र दशरथ यादव ने मडियाहूं थाने मे तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS