नगर पंचायत की इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक वाहन को किराए पर चला कर की जा रही अच्छी खासी अवैध कमाई।
(1)- नगर के मकानों में प्लास्टर के कार्य में कराया जा रहा उपयोग
(2)- नगर पंचायत की गाढ़ी कमाई करने का नया पैंतरा
मड़ियाहूं। नगर पंचायत मडियाहू अपने हरकत व फितरत से बाज नहीं आ रहा है सरकार के धन का दुरुपयोग तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ उसके द्वारा दी गई सारी सरकारी सुविधाओं का प्राइवेट में संचालन कर अच्छी खासी कमाई की जा रही है बताया जाता है कि नगर में सरकार द्वारा मुहैया कराई गई इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक वाहन जो कि नगर के स्ट्रीट लाइन के मरम्मत करने के लिए उपलब्ध है। इससे पूरे नगर की स्ट्रीट लाइनों को ठीक किया जाता है।
परंतु आजकल नगर पंचायत अवैध कमाई करने का एक नया जरिया बनाया है इस सरकारी इलेक्ट्रॉनिक हाइड्रोलिक वाहन से आज कल नगर के मकानों में हो रहे प्लास्टर कराने के उपयोग में किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक नगर के भंडरिया टोला स्थित वार्ड में एक तथाकथित के मकान में आज गुरुवार को इस हाइड्रोलिक मशीन द्वारा प्लास्टर कराए जाते हुए देखा गया इतना ही नहीं इस कार्य को करने में नगर पंचायत के कर्मी भी साथ में थे सूत्रों ने यह भी बताया यह मकान नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते का है जिससे सारे नियम कानून ताक पर रखकर यह कार्य कराया गया इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इस मशीन का उपयोग सिर्फ नगर पंचायत के स्ट्रीट लाइनों को ठीक करने में किया जाता है ना कि अन्य काम में यदि ऐसा कार्य कराया जा रहा है तो वह गलत है परंतु मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। जब इस बाबत सभासद नितेश सेठ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ अवैध कार्य किया जा रहा है इसको लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS