पखांजुर - भाजपा के मंडल अध्यक्ष और नगरपंचायत पखांजुर के अध्यक्ष रहे अशीम राय के घर पर चली प्रशासन की कई बुलडोजर मामला है पखांजुर का जहाँ आज सालो से बनी मकान पर संबंधित अधिकारियों के अमलो की उपस्थिति में बुलडोजर चला कर मकान को तोड़कर क्षेत्र के लोगो पर कई प्रकार के सवालों को जन्म दे दिया आखिर अब और कितनो पर ऐसी कार्यवाही होनी है, वही इसपर भाजपा नेता अशीम राय का कहना है
ये बदलापुर की राजनीति है और मुझे निशाना बनाकर ऐसी कार्यवाही की गई ताकि आर्थिक और मानशिक रूप से मुझे परेशान किया जा सके क्षेत्र के जनताओ की आवाज़ उठाने का दमन किया जा सके इस क्षेत्र में कई लोगो का अबैध पट्टा सालो से है जिसपर विकास पाल जैसे लोगो मे कई मंजिल इमारत खड़ी कर रखी है पर उसपर कार्यवाही नही पनाह दिया जा रहा है
और कार्यवाही के नाम पर बदलापुर की राजनीति की जा रही है जो अब क्षेत्र के लोगो को देखना है,इस प्रकार 24 घंटे में नोटिस देकर तत्काल फैसला कर बुलडोजर चलाकर बारिश के दिन में घर तोड़ देना साफ दिखाई देता है किस प्रकार का न्याय किया गया है, वही मामले में स्थानीय तहशीलदार शेखर मिश्रा का कहना है कि 2013-
14 में यहाँ पट्टा कलेक्टर द्वारा ख़ारिज किया गया था जिसपर 24 घंटे पहले नोटिस देकर घर को खाली करने की जानकारी दी गई और घर तोड़ा जा रहा है,विकाश पाल के अबैध जमीन की जानकारी नही है विभाग को,
ये बदलापुर की राजनीति है और मुझे निशाना बनाकर ऐसी कार्यवाही की गई ताकि आर्थिक और मानशिक रूप से मुझे परेशान किया जा सके क्षेत्र के जनताओ की आवाज़ उठाने का दमन किया जा सके इस क्षेत्र में कई लोगो का अबैध पट्टा सालो से है जिसपर विकास पाल जैसे लोगो मे कई मंजिल इमारत खड़ी कर रखी है पर उसपर कार्यवाही नही पनाह दिया जा रहा है
और कार्यवाही के नाम पर बदलापुर की राजनीति की जा रही है जो अब क्षेत्र के लोगो को देखना है,इस प्रकार 24 घंटे में नोटिस देकर तत्काल फैसला कर बुलडोजर चलाकर बारिश के दिन में घर तोड़ देना साफ दिखाई देता है किस प्रकार का न्याय किया गया है, वही मामले में स्थानीय तहशीलदार शेखर मिश्रा का कहना है कि 2013-
COMMENTS