जौनपुर।
जमीनी विवाद में सगे भाइयों में भाई और भाभी को मारकर किया घायल।
[post_ads]
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत सराय कालिदास गांव निवासी विक्रमा यादव अपनी घायल पत्नी के साथ मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे और घायल अवस्थ लिखित तहरीर देकर दर्ज कराया कि मेरे पिता नाबालिक यादव द्वारा मुझे जमीन जोतने बोने के लिए दिया गया था जिसमें आज मैं और मेरी पत्नी ध्यान लगा रहे थे कि तभी मेरे सगे दो भाई लालमन व राजमन लाठी डंडे से मुझे और मेरी पत्नी निर्मला को मारकर घायल कर दिए ।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज करके थाना कोतवाली द्वारा उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में कराया गया और नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS