जौनपुर।
घंटो लगी रही जाम होने के कारण हुआ आवागमन ठप।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मडियाहू के महात्मा गांधी तिरहा कोतवाली के ठीक सामने से लेकर बलवा रोड ,वाराणसी रोड तथा जौनपुर - मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर पूरी तरह आवागमन थम सी गई। जिसमें न हीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया न ही किसी को कोरोना महामारी का डर रहा। तथा कुछ लोगों द्वारा मांस का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा। जाम के कारण लगभग 2 घंटे तक पूरे कस्बे का आवागमन थम गया। जिसको पुलिस द्वारा सक्रियता से लेते हुए सख्त कार्यवाही करते हुए सड़क के किनारे पटरियों पर बिना वजह बाइक / मोटरसाइकिल बेढ़ंग खड़ा करके गायब हुए चालको का बाइक पर लगे नंबर प्लेट व उनका फोटो लेकर काटा गया ई चालान।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS