जौनपुर।
जाम व कोरोना महामारी के मद्देनजर काटा गया ठेले वाले का चालान।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं में सड़क पर व पटरी को घेर कर लगाए जा रहे ठेले के कारण सड़क पर आने जाने के लिए हो रही दिक्कत व जाम के कारण तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने के कारण साथ ही साथ खेला वालों द्वारा मास्क का प्रयोग न करने के कारण कोतवाली मड़ियाहूं के कस्बा इंचार्ज शिव पूजन व उनके सहयोगियों द्वारा पूरे नगर में अभियान चलाकर लगभग 50 से अधिक ठेलें वालों का चालान काटा गया ।जो मास्क का प्रयोग नहीं किए थे और सड़क पर ठेला इस प्रकार लगाए थे। जिससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था और जाम लग रहे थे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS