भगवान श्रीकृष्ण एवं उनकी लीलाओं को विकृतिरूप से प्रस्तुत करने वाली वेबमुवी तथा वेबसीरीज के खिलाफ वडोदरा जिल्ला कलेक्टर एवं पोलीस कमिश्नर को आवेदन पत्र
[post_ads]
समग्र भारतवर्ष के परम आराध्य एवं आत्मा समान भगवान श्रीकृष्ण एवं उनकी लीलाओं का विकृतिकरण करके उसके ऊपर वेबमुवी तथा वेब सीरीज बनाके उसको नेटफ्लिक्स जैसे OTT माध्यम से प्रसारित करनेवालो पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, हिन्दू जागरण मंच तथा श्रीगोपीनाथजी आध्यामिक संस्थान के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के विविध संप्रदाय तथा हिन्दू संस्थानों द्वारा आज दी:14/7/2020 को वडोदरा जिल्ला कलेक्टर एवं पोलीस कमिश्नर को आवेदन पत्र दिया।
इस मौके पर हिन्दू धर्म के अग्रणी धर्माचार्य पुष्टिमार्ग वैष्णव संप्रदाय के तृतीय गृह कांकरोली युवराज प.पु.गो १०८ डॉ. श्रीवागीशकुमारजी महोदयश्री , प.पु.गो १०८ श्रीपंकजकुमारजी महोदयश्री , रामानुज सम्प्रदाय के पु. श्रीवेंकटेशचार्यजी, वाड़ी स्वामिनारायण मंदिर पु.श्रीजगतपावनदासजी, इस्कॉन के स्वामी श्रीनित्यानन्दजी,नाथ संप्रदाय के ज्योतिरनाथजी, श्रीगोपीनाथजी आध्यात्मिक संस्थान के श्रीगिरिराज शास्त्री, अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद - गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष डॉ.जयेश शाह, हिन्दू जागरण मंच के एडवोकेट निराजभाई जैन, करणी सेना, वडोदरा गौ रक्षा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रेहकर आवेदन पत्र दिया।
रिपोर्टर - हर्ष शाह
COMMENTS